Advertisement

Navy is procuring 41 ships: Navy Chief

Navy is procuring 41 ships: Navy Chief नौसेना दिवस की पूर्वसंध्या पर नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि नौसेना 41 पोत खरीद रही है और उसकी दीर्घकालीन योजना है कि नौसेना के पास तीन विमानवाहक पोत हों। उन्होंने कहा कि स्वदेश में विकसित पहले विमानवाहक पोत का परिचालन 2022 तक पूरी तरह शुरू हो जाएगा। पड़ोसी देशों से मिल रही चुनौतियों पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी और देश की नौसैन्य गतिविधि का हम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। आश्वस्त करते हुए उन्होने कहा कि नौसेना राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

dd news,dd news youtube,doordarshan news,dd news official,Navy,Navy Chief,

Post a Comment

0 Comments