नौसेना दिवस की पूर्वसंध्या पर नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि नौसेना 41 पोत खरीद रही है और उसकी दीर्घकालीन योजना है कि नौसेना के पास तीन विमानवाहक पोत हों। उन्होंने कहा कि स्वदेश में विकसित पहले विमानवाहक पोत का परिचालन 2022 तक पूरी तरह शुरू हो जाएगा। पड़ोसी देशों से मिल रही चुनौतियों पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी और देश की नौसैन्य गतिविधि का हम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। आश्वस्त करते हुए उन्होने कहा कि नौसेना राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
0 Comments