डीडी न्यूज़ की वरिष्ठ एंकर नीलम शर्मा का निधन हो गया है वे 50 वर्ष की थी. पत्रकारिता में लंबा अनुभव रखने वाली नीलम शर्मा पिछले 20 वर्षों से दूरदर्शन का एक प्रमुख चेहरा थीं. पत्रकारिता जगत में उन्होंने कई नए सोपान गढ़े. नीलम शर्मा को इसी वर्ष मार्च में राष्ट्रपति ने 'नारी शक्ति' सम्मान से सम्मानित किया था. उन्हें केपी सिंह गिल सम्मान समेत कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया था. नीलम शर्मा ने अपने 20 साल के करियर में 'तेजस्विनी' से लेकर 'बड़ी चर्चा' जैसे कई लोकप्रिय कार्यक्रमों का संचालन किया.
0 Comments